गाजीपुर: अन्तर्जनपदीय पुलिस क्रिकेट मैच के फाइनल में गाज़ीपुर बनाम वाराणसी
गाजीपुर:जनपद गाजीपुर में चल रही 25वीं अन्तरजनपदीय पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता-2024 में पांचवे दिन का पूल-ए (पुलिस लाइन क्रिकेट ग्राउण्ड) का पहला मैच जनपद बलिया व वाराणसी के मध्य खेला गया, जिसमें जनपद वाराणसी की टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया,जनपद बलिया ने 17.3 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 110 रन बनाये। जिसमें राहुल तिवारी द्वारा 38 रनों की पारी खेली गयी। वाराणसी की तरफ विवेक पाण्डेय ने 03 विकेट व अवनीश पाण्डेय व मण्डेला ने 02 -02 विकटे चटकाये। लक्ष्य का पीछा करते हुए जनपद वाराणसी की टीम 13.4 ओवर में 04 विकेट के नुकसान पर 116 रन बनाकर विजय हासिल किया। जिसमें तेजा 29 रन व अवनीश पाण्डेय 20 रनों का योगदान दिया। इस जीत के साथ जनपद वाराणसी न फाइनल में प्रवेश किया।
02. गाजीपुर बनाम सोनभद्र
पूल-ए का दूसरा मैंच जनपद गाजीपुर व जनपद सोनभद्र की टीमों के मध्य खेला गया,जिसमें गाजीपुर की टीम ने टास जीत पहले बैटिंग करते हुए,विवेक यादव के 52 रन संजय यादव के नाबाद 35 रनों की बदौलत 175 रनों स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए सोनभद्र की टीम 110 रन बनाकर आलआउट हो गयी,फलस्वरुप जनपद गाजीपुर की टीम 64 रन से विजयी रही। जनपद गाजीपुर की तरफ कप्तान संजय यादव सर्वाधिक 06 विकेट लिये ,जिसमें इस टूर्नामेन्ट पहली हैट्रिक शामिल था। इस जीत के साथ जनपद गाजीपुर ने अपने ग्रुप में टॉप करते हुए,फाइनल में प्रवेश किया। – बी-
01. आजमगढ़ बनाम मिर्जापुर
पूल-बी (पी0जी0 कालेज क्रिकेट ग्राउण्ड) का पहला मैंच जनपद आजमगढ़ व जनपद मिर्जापुर की टीमों के मध्य खेला गया जिसमें जनपद आजमगढ़ ने की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया, आजमगढ़ की तरफ से 13.4 ओवर खेलकर 10 विकेट के नुकसान पर 88 रनों का लक्ष्य दिया गया। जनपद मिर्जापुर की तरफ से जय मूरत यादव ने 03 विकेट व मनोज यादव 02 विकेट हासिल किये। लक्ष्य का पीछा करते हुए जनपद मिर्जापुर की टीम 13 ओवर में 07 विकेट के नुकसान पर 90 रन बनाकर जीत दर्ज किया। जिसमें आजमगढ़ की तरफ रविन्द्र 03 विकेट हासिल किया। यह मैच औपचारिक मात्र था , दोनों टीमें फाइनल की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी थी। टूर्नामेंट का फाइनल दिनांक 07.12.2024 जनपद गाजीपुर व जनपद वाराणसी की टीमों के मध्य खेला जायेगा ।