गाजीपुर-अन्न दान के साथ अब रक्त दान भी

गाजीपुर-देश व्यापी लाकडाउन के प्रथम चरण से ही पूर्व धर्मार्थ कार्य मंत्री विजय कुमार मिश्र की अपील पर जान जोखिम में डालते हुए जरूरतमंदो की मदद में लगे कर्मवीर अब सेवा की सारी सीमाओं को तोड़ते हुए भुख व भोजन की समस्या झेल रहे लोगों के बीच अन्नदान के साथ ही विपदा की इस घड़ी में जनता के जीवन रक्षार्थ रक्तदान भी करने लगे है। इंसानियत की अनूठी मिसाल पेश करने वाले अपने करतब से कमाल दिखा रहे, इन कर्मयोध्दाओ का जज्बा वाकई नमन योग्य है।
बताते चलें कि पूर्व मंत्री श्री मिश्र के आवास पर जनसहयोग से संचालित भोजनालय से भोजन लेकर जरूरतमंदो में वितरण के दौरान इस काम में लगे वालंटियर्स कमलेश वर्मा को मुहल्ला टेढ़ी बाजार मलिन बस्ती में खून की कमी के कारण जीवन-मरण से संघर्ष कर रही गरीब परिवार की एक गर्भवती महिला के बाबत किसी ने सूचना देते हुए यह बताया कि तमाम कोशिशों के बावजूद महिला का पति खून का इंतजाम नहीं कर पा रहा है। डाक्टरों के मुताबिक यदि तत्काल महिला की मदद नहीं कि गयी तो उसका जीवन खतरे में पड़ सकता है।
इस सूचना पर भोजन वितरण की जिम्मेदारी अपने सहयोगी साथी को सौंपते हुए श्री वर्मा तुरंत पीड़ित परिवार तक पहुँच कर बीमार महिला को अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही उसके जीवन रक्षा हेतु स्वयं का रक्तदान करते हुए,अपनी संवेदना दिखाई और इतना ही नहीं दूसरे दिन अपने सहयोगी मित्र श्री हरिकृष्ण चौरसिया को प्रेरित करते हुए इनसे भी रक्त दान कराया। उल्लेखनीय है कि ब्लड बैंक में रक्तदाता साथियों के साथ उपस्थित समाजसेवी कुंवर विरेन्द्र सिंह, रामबाबू वर्मा, दीपक वर्मा आदि सहित अनेको वालंटियर्स ने रक्त दान हेतु अपना नाम दर्ज कराया।
रक्तदाताओं ने कहा इस महिला के अलावा भी यदि किसी मरीज को रक्त की आवश्यकता होने पर हम लोग रक्त दान के लिए सहर्ष सदैव तैयार है और रहेंगे। जरूरतमंदो के सेवार्थ गठित टीम में इन वालंटियर्स के मौजूदगी को श्री मिश्र ने अपना सौभाग्य बताते हुए जनता रसोई से होे रहे भोजन वितरण कार्यक्रम के 41वें दिन भोजनालय में सहयोग प्रदान करने वाले दानदाताओं का आभार ब्यक्त किया। आज के दानदाता क्रमश: श्री शैलेश सिंह जी, श्री मधुरकान्त रावत जी एवं युवा साथी श्री चिंटू वर्मा जी के प्रति साधुवाद प्रकट करते हुए आज सुबह में वितरित कियें गये (सत्तु-बाटी) एवं शाम को वितरण हेतु तैयार हो रहे सब्जी युक्त पौष्टिक तहरी को मिलाकर कुल लगभग 4000 से अधिक लोगों के दरवाजे तक जाकर सुरक्षित रूप पंहुचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया।
गाजीपुर नगर के मुहल्ला:- गोराबाजार में मो० परवेज,तडबनवां- मनी सिंह, तुलसीसागर- अभिषेक तिवारी, सिकंदरपुर- रोहित गुप्ता, शास्त्रीनगर- दीपक उपाध्याय, नवापुरा-अवधेश गुप्ता, महुआबाग-मोनू गुप्ता, विशेश्वरगंज नई बस्ती – मनोज पाण्डेय,सकलेनाबाद-अजय यादव, आमघाट- अन्नू पाण्डेय, नियाजी- संदीप श्रीवास्तव, हरिशंकरी- मयंक तिवारी, महाजन टोली- दीपक वर्मा, रायगंज- राज सैंनी, सुजावलपुर- विक्की यादव, रजदेपुर- इमरान खान, मच्छरहट्टा- रंपत यादव, स्टीमरघाट-रामबाबू वर्मा,नुरूद्दीनपुरा- रामनिवास कुशवाहा, झंडातर-चिंटू वर्मा, मल्लाह टोली- राहुल वर्मा,टेढ़ी बाजार- बबलू यादव, नवाबगंज-बबुआ वर्मा, जमलापुर- लक्ष्मी वर्मा, रुईमंडी- चंदन वर्मा, गायत्रीनगर- बृजेश गुप्ता, मुगलपुरा-लल्लन वर्मा, पंडाटोली- गोपाल जी वर्मा, रजागंज-कमलेश वर्मा,मुक्तीपुरा- संतोष वर्मा आदि के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया ।।