गाजीपुर-अपनी माँगों को लेकर माले कार्यकर्ताओं नें दिया जगह-जगह धरना


गाजीपुर-अखिल भारतीय किसान महासभा के कार्यकर्ताओ ने पूर्व निर्धारित राष्टब्यापी कार्यक्रम के तहत गांव -गाव में फसलों की समर्थन मूल्य पर सरकारी खरीद की गारंटी करों प्राकृतिक आपदा ,आगजनी , लाकडाउन में बर्बाद हुई फसलों का25 हजार प्रति एकड़ मुआवजा दों ,दिलदारनगर क्रय केन्द्र को चालू करों ,बिजली नीजीकरण मुहिम पर रोक लगाओ,जिला स्तर पर कोरोनाकी नि:शुल्क जाॅच व इलाज की व्यवस्था करों , बिना राशनकार्ड वाले सभी गरीबों को छ: महीने तक मुफ्त मे राशन दो ,हर गरीब को दस हजार रूपये गुजारा भत्ता देना होगा आदि सवालों को लेकर अ भा किसान महासभा के राष्ट़ीय सचिव ईश्वरी प्रसाद कुशवाहा के नेतृत्व मे दिलदारनगर क्रय केन्द्र पर ,प्रमोद कुशवाहा के नेतृत्व में जिला कार्यालय पर,कमलाकर राम के नेतृत्व मे लीलापुर ,मोती प्रधान के नेतृत्व मे हरिबब्लमपुर ,आजाद यादव द्वारा हथौडा़ मे गुलाब सिंह द्वारा भुड़कुडा़ मे प्रतिवाद कार्यक्रम संगठित किया गया अंत मे प्रधानमंत्री और डी एम गाजीपुर को सम्बोधित ज्ञापन दिलदारनगर मे एस डी एम सेवराई को सौपा गया तथा जगह जगह से ई- मेल से भेजा गया

दिलदारनगर क्रय केन्द्र पर सम्बोधित करते हुए अ भा किसान महासभा राष्ट़ीय सचिव ईश्वरी प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि देश बैश्विक महामारी से जूझ रहा है इस महामारी की सबसे ज्यादा मार गरीबों पर किसानों पर पड़ रही है गावों मे गरीब भुखमरी के दौर से गुजर रहा है किसान सब्जी और रबी की फसल लेकर मारा मारा फिर रहा है लाकडाउन के चलते पूरे जिले में किसानों के फसलों की समर्थन मूल्य पर खरीद नही हो रही है दिलदारनगर क्रय केन्द्र बंद है तथा लाकडाउन के पालन मे जमानियां ताजपुर से लेकर आलमपटटी को बंद कर दिया गया है उन्होने जिला प्रशासन से दिलदारनगर क्रय केन्द्रसमेत सभी सब्जी मंडियों को लाकडाउन का पालन कराते हुए अबिलम्ब खोलने की मांग उठाई तथा प्राकृतिक आपदा ,आगजनी से बर्बाद हुई फसल का 25 हजार रूपया प्रति एकड़ मुआवजा देने ,तथा हर गरीब को 10 हजार रूपया गुजारा भत्ता देने ,रोजाना मेहनत मजदूरी करके राशन खरीद कर खाने वाले परिवारों को बिना राशनकार्डके छ: महीने तक मुफ्त मे राशन देने ,,साथ ही विजली के नीजीकरण पर रोक लगाने की माॅग उठाई

खांनपुर गाॅव मे सम्बोधित करते हुए खेग्रामस जिलाध्यक्ष नंदकिशोर बिन्द ने जिला प्रशासन द्वारा अजान पर रोक लगाने के घटना की कडे़ शब्दों मे निन्दा करते हुए तत्काल प्रभाव से अजान दोनो वक्त चालू कराने की माॅग उठाई साथ ही मनरेगा को खेती से जोड़ने 200दिन काम देने 500/रूपया रोजाना दाम देने , तथा कोटे की दुकान से हर गरीब को छ:महीने तक दाल चीनी दूध ,फल आदि जरूरी खादय पदार्थो को उपलब्ध कराने के साथ ही प्रवासी मजदूरों की सुरक्षित घर वापसी की माॅग उठाई
उन्होने जिला स्तर पर कोरना के नि:शुल्क जाॅच और इलाज की व्यवस्था की माॅग उठाई

जगह जगह प्रतिवाद कार्यक्रम को गुलाब सिंह ,योगेन्द्र भारती ,मोतीप्रधान ,रामविलास यादव रामनगीना पासी ,राम अवध बिन्द ,लालूबिन्द ,कमलाकर राम ,आजाद यादव रामप्रवेश कुशवाहा ,बृजमोहन ,अखिलेश रामजन्म वनबासी ,शिवकुमार कुशवाहा,रामप्यारेराम ने सम्बोधित किया
भवदीय
रामप्यारेराम जिलासचिव भाकपा( माले)गाजीपुर

Leave a Reply