ग़ाज़ीपुर

गाजीपुर -अपह्ता बरामद, आरोपी गिरफ्तार

गाजीपुर -अपराध एव अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 24.07.2024 को उ0नि0 गजेन्द्र राय मय हमराह द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 0014/2024 धारा 363,366 भादवि से संबंधित वांछित अभियुक्त अमर गौतम पुत्र मुन्नालाल गौतम निवासी 12/480 अहिरान ग्वाल टोली थाना ग्वाल टोली कमिश्नरेट कामपुर नगर व अपह्रता/पीड़िता उर्वशी साहू पुत्री सुनील साहू निवासी 12/480 ग्वालटोली थाना ग्वाल टोली कमिश्नरेट कानपुर नगर को मुखबीर खास की सूचना पर महाराजगंज तिराहा टेक्सी स्ण्टैंड गाजीपुर से समय करीब 18.30 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही हैं ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
1.अमर गौतम पुत्र मुन्नालाल गौतम निवासी 12/480 अहिरान ग्वाल टोली थाना ग्वाल टोली कमिश्नरेट कामपुर नगर उम्र करीब 25 वर्ष ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
1.उ0नि0 गजेन्द्र राय थाना रामपुर माँझा जनपद गाजीपुर ।
2.हे0का0 बलराम तिवारी थाना रामपुर माँझा जनपद गाजीपुर ।
3.म0का0 दुर्गा सिंह थाना रामपुर माँझा जनपद गाजीपुर ।