गाजीपुर अफीम फैक्ट्री के पास बनेगा मिनी बंदरगाह

image

वाराणसी से कलकत्ता तक गंगा मे जल परिवहन की व्यवस्था को मजबूत करने के लिए गाजीपुर के अफीम कारखाना के पास केन्द्रीय जल परिवहन मंत्रालय मिनी बंदरगाह का निर्माण करायेगा।इस प्रस्ताव रिवर लिंकिंग प्रोग्राम के तहत मंजूर हुआ है। मिनी बंदरगाह के निर्माण पर रु 131 करोण की लागत आयेगी। इस मिनी बंदरगाह के निर्माण से गाजीपुर के व्यवसायीयों को वाराणसी से कोलकाता तक के शहरों से माल मंगाने व भेजने मे सुबिधा होगी।

Leave a Reply