गाजीपुर-अबैध शराब के साथ तीन गिरफ्तार

140

गाजीपुर- पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा अपराध एवम् अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान तथा अवैध शराब की तस्करी की रोकथाम हेतू अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी जमानिया के कुशल पर्यवेक्षण में उ0नि0 श्री कृष्ण प्रताप सिंह मय हमराही हे0का0 महादेव गुप्ता व का0 सुरेन्द्र मौर्या व का0 विनोद कुमार सिंह, का0 रिंकू सिंह के साथ क्षेत्र मे भ्रमणशील थे कि मुखबिर की सूचना पर भतौरा पंचायत भवन के पास अभियुक्तगण 1. अखिलेश सिंह यादव पुत्र रामदुलार यादव 2. रामभजन पुत्र बिगन राजभर 3. भुल्लन राजभर पुत्र बेचू राजभर समस्त निवासीगण ग्राम भतौरा थाना गहमर जनपद गाजीपुर के पास से 06 पेटियो मे 270 शीशीय ब्ल्यू लाईम नाजायज देशी शराब बरामद हुआ । जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 133/21 धारा 60 आबकारी अधि0 का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तगण के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम–

  1. अखिलेश सिंह यादव पुत्र रामदुलार यादव निवासी ग्राम भतौरा थाना गहमर गाजीपुर ।
  2. रामभजन पुत्र बिगन राजभर निवासी ग्राम भतौरा थाना गहमर जनपद गाजीपुर ।
  3. भूल्लन राजभर पुत्र बेचू राजभर निवासी ग्राम भतौरा थाना गहमर जनपद गाजीपुर ।
    बरामदगी का विवरण– 06 पेटी में 270 शीशी ब्ल्यू लाईम नाजायज देशी शराब ।
    गिरफ्तारी का विवरण– गिरफ्तारी का दिनांक 13/05/2021 समय 11.40 बजे
    गिरफ्तारी का स्थान– भतौरा पंचायत भवन के पास थाना गहमर जनपद गाजीपुर ।
    गिरफ्तार करने वाली टीम–
  4. उ0नि0 कृष्ण प्रताप सिंह चौकी प्रभारी बारा गहमर जनपद गाजीपुर
  5. हे0का0 महादेव गुप्ता
  6. का0 सुरेन्द्र मौर्या
  7. का0 विनोद कुमार सिंह
  8. का0 रिंकू सिंह
Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries