गाजीपुर-अब इन दो कोटेदारों पर वैधानिक कार्यवाही

गाजीपुर- कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते हुए लॉक डाउन में गरीबों को भोजन के लिए दूसरों पर आश्रित रहना पड़ रहा है या फिर प्रशासन द्वारा उनके लिए खाद्यान्न का इंतजाम किया जा रहा है। इसके बावजूद कुछ ऐसे धनाढ्य अमानुष लोग हैं जो इस कठिन विपदा में भी गरीबों के हिस्से को अपनी जेब में डालने से नहीं चूक रहे। इसी तरह से गरीबों को निर्धारित न राशन देने, तय से अधिक मूल्य लेने, अंगूठा लगवाकर भी राशन न देने आदि की शिकायतों के बाद जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा दो कोटेदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दुकानों को निलंबित कर दिया गया है। बीते कई दिनों से महमूदपुर पाली के कोटेदार गोपाल राम व मुडरभा के कोटेदार राधेश्याम के खिलाफ कार्डधारकों की शिकायत मिल रही थी कि कोटेदारों द्वारा राशन वितरण में काफी अनियमितता बरती जाती है। जिसके बाद जिलापूर्ति अधिकारी कुमार निर्मलेन्दु ने दोनों दुकानों का रविवार को औचक निरीक्षण किया। मौके से न सिर्फ स्टॉक में कमी मिली बल्कि उनके द्वारा कार्डधारकों से अधिक मूल्य लेने, घटतौली करने व अंगूठा लगवाकर भी राशन न देने की शिकायत सही मिली। कोटेदारों ने पीओएस मशीन में अंगूठा लगवाकर भी राशन नहीं दिया था। इसके अलावा अन्य अनियमितताओं के बाद दोनों दुकानों को निलंबित करते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। इस कार्रवाई के बाद अन्य कोटेदारों में हड़कंप मचा हुआ है।