गाजीपुर- अब इस कोटेदार की बारी

गाजीपुर-सैदपुर तहसील क्षेत्र के रावल गांव के कोटेदार द्वारा खाद्यान्न वितरण में अनियमितता करने की ग्रमीणों की शिकायत मिलने के बाद उपजिलाधिकारी सैदपुर ने जांच के बाद नोटिस भेजा दिया है। कोटेदार काशीनाथ चौबे के खिलाफ गांव के कुछ कार्डधारकों ने आरोप लगाया कि उनके द्वारा राशन वितरण में काफी अनियमितता की जा रही है। जिसके बाद घटतौली की शिकायत किए जाने की बात की जानकारी होते ही कोटेदार द्वारा कार्डधारकों को बुलाकर शेष राशन दे दिया गया।
ग्रामीणों की सिकायत की इधर उपजिलाधिकारी अनिरूद्ध सिंह की जांच में पता चला कि शिकायत के बाद कोटेदार द्वारा बुलाकर कार्डधारकों को बाकी का राशन दे दिया गया है तो उन्होंने कोटेदार को नोटिस देकर ऐसा करने के पीछे जवाब मांगा है।
उपजिलाधिकारी अनिरूद्ध सिंह ने बताया कि नोटिस देकर उनसे पूछा गया है कि उन्होंने पहले कम और फिर दोबारा बुलाकर राशन क्यों दिया ? अगर जवाब संतोषजनक नहीं रहा तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बताया कि इस मामले में 4 लोगों ने अपना बयान भी दर्ज कराया है। अगर कोटेदार द्वारा कार्डधारकों को पूरा राशन नहीं दिया गया होगा तो उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई संभव थी। वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि कोटेदार से जब पूरा राशन मांगा जाता है तो उनका कहना होता है कि उन्हें विभाग से ही राशन कम दिया जाता है। ऐसे में यूनिट के हिसाब से राशन नहीं दे सकता। इस मौके पर चंद्रकला देवी, रीना देवी, सुशीला देवी, गुड़िया देवी, इंद्रा देवी, विद्यावती देवी, उषा देवी, दशरथ प्रजापति, रामजी प्रजापति, रामचंद्र प्रजापति, जगदीश प्रजापति, लालधारी प्रजापति आदि मौजूद थे।