ग़ाज़ीपुर

गाजीपुर- अब किस विधानसभा में कितने मतदान केंद्र?

गाजीपुर 17  सितम्बर, 2024 – जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी  की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मतदेय स्थलों के संभाजन एवं विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक मे पूर्व में स्थापित मतदान स्थलों का  जर्जर, एवं ध्वस्त, भवन के संभाजन हेतु राजनितिक दलों के प्रतिनिधियो द्वारा प्राप्त आपत्ति/सुझाव का निस्तारण आयोग के विद्यमान निर्देशो के अन्तर्गत कराते हुए राजनीतिक दलो के प्रतिनिधियों को मतदेय स्थलो की सूची से अवगत कराया गया।
        बैठक के दौरान उन्होने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01.01.2025 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रो की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण आयोग द्वारा मतदेय स्थलो का संभाजन  अधिकतम 1500 मतदाताओं के आधार किया गया है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम मे सत्यापन के पश्चात  मतदेय स्थलो पर मतदाताओ की संख्या अधिकतम 1500 करने के पश्चात अधिक/कम हुए मतदेय स्थलो की सूची मे पूर्व की अपेक्षा वर्तमान में 373-जखनिया मे मतदान केन्द्र 261 व मतदेय स्थलो की संख्या 462 है।  374-सैदपुर मे मतदान केन्द्र 252 व मतदेय स्थल 414 है। 375-गाजीपुर मे मतदान केन्द्र 184 व 358 मतदेय स्थल है। 376-जंगीपुर मे 213 मतदान केन्द्र व 385 मतदेय स्थल, 377-जहूराबाद मे 258 मतदान केन्द्र व 442 मतदेय स्थल, 378-मोहम्मदाबाद मे 258 मतदान केन्द्र व 466 मतदेय स्थल एवं 379-जमानियां मे 195 मतदान केन्द्र व 432 मतदेय स्थलो की संख्या है। जनपद मे वर्तमान मे कुल 1621 मतदान केन्द्र व 2959 मतदेय स्थलो की संख्या है। बैठक मे उपस्थित  राजनीतिक दलो के प्रतिनिधियों के द्वारा दिये गये आपत्ति व सुझाव पर हुए निस्तारण से संतुष्ट रहे एवं उनके द्वारा सहमति व्यक्त की गयी।
     बैठक मे अपर जिलाधिकारी (वि0रा0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार, समस्त उपजिलाधिकारी, ज्वाईट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी गाजीपुर अभय शंकर मिश्रा ,कार्यालय मंत्री भारतीय जनता पार्टी, राजन प्रजापति, जिला सचिव समाजवादी पार्टी राजेश कुमार, जिला सचिव, बहुजन समाज पार्टी सुभाष राम सिपाही, जिला मीडिया प्रभारी आम आदमी पार्टी नागेन्द्र शर्मा, उपस्थित थे।