गाजीपुर-अब जाके जागी सैदपुर पुलिस,पाक्सो एक्ट का आरोपी गिरफ्तार

836

गाजीपुर- पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा लम्बित विवेचनाओ के निस्तारण एंव लम्बित विवेचनाओ मे वाँछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी सैदपुर के पर्यवेक्षण मे मुझ प्र0नि0 शिवप्रताप वर्मा के निर्देशन मे आज दिनांक 17.11.2022 को उ0नि0 अशोक कुमार ओझा मय हमराह पुलिस बल के द्वारा मुकदमे मे वाछिंत अभियुक्त सोनू कुमार पुत्र पन्नालाल निवासीग्राम जगदीशपुर थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर को औडिहार तिराहा सैदपुर के पास से गिरफ्तार किया गया। जिसमे अभियुक्त सोनू कुमार के द्वारा अपने ही गाँव के दोस्त एक लड़के के घर पर अक्सर आता जाता था और करीब दो साल से उसकी बहन से बातचीत कर रहा था। जिससे दोनो मे दोस्ती हो गयी और वह दोनो रात को लूकछिप कर अक्सर गाँव के आसपास खेत में मिला करते थे और दोनो का कई बार शारिरिक सम्बन्ध भी बना है । जिससे वह लड़की गर्भवती हो गयी और फिर लोक लाज की डर से दोनो मुम्बई चले गये। वंहा पर दोनो एक दूसरे को पति पत्नी मान कर मन्दिर में शादी कर लिये और पति पत्नी की तरह रहने लगे। बाद मे घरवालों द्वारा अभियुक्त को जरिये मोबाईल फोन पर सूचना प्राप्त हुई कि तुम्हारे खिलाफ थाना सैदपुर पर मुकदमा लिख गया है। तब अभियुक्त पीडिता को साथ लेकर आया और गाँव के पास छोड़ दिया और इधर उधर लुक छिप कर रहने लगा जो आज रात मे औडिहार रेलवे स्टेशन पर रूका था और भोर मे ही गाँव की तरफ जा रहा था कि तब तक सैदपुर पुलिस फोर्स द्वारा समय-05.30 बजे गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
1. सोनू कुमार पुत्र पन्नालाल निवासीग्राम जगदीश पुर थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर उम्र करीब 18 वर्ष

अपराधिक इतिहासः
1. मु0अ0स0 330/22 धारा- 363/376 (2)(h)(i) भादवि व धारा 5L/5(j)(2)/5q/6 लैंगिक अपराधों से बालकों का सरक्षंण अधि0 2012

गिरफ्तारी करने वाली टीमः-

  1. प्रभारी निरीक्षक शिवप्रताप वर्मा
  2. उ0नि0 श्री अशोक ओझा
  3. हे0का0 अरविन्द मौर्य
  4. का0 जितेन्द्र मौर्या
Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries