अन्य खबरें

गाजीपुर-अब मुख्तार अंसारी के गणेश बाबा पर आफत

गाजीपुर-बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के करीबी रौजा के श्री राम कॉलोनी निवासी गणेश दत्त मिश्रा की मुश्किलें धीरे-धीरे बढ़ती नजर आ रही है।बाहुबली के करीबियों के ऊपर पुलिस व प्रशासन का शिकंजा जब से धीरे-धीरे कसना शुरू हुआ तो उसमे एक नाम प्रापर्टी डीलर गणेश दत्त मिश्रा का भी था। बाहुबली मुख्तार अंसारी के काफी पुराने करीबी प्रॉपर्टी डीलर गणेश दत्त मिश्रा के खिलाफ मरदह थाने के सुलेमापुर देवकली निवासी कांति पान्डेय पत्नी स्वर्गीय जय राम पांडे की ओर से सदर कोतवाली में धारा 420 एवं धोखाधड़ी का एफआईआर दर्ज कराया गया है। उन्होंने अपनी लिखित तहरीर में बताया है कि उनके पति पुलिस विभाग से रिटायर्ड कर्मचारी थे।रिटायर होने के बाद उन्होंने गाजीपुर शहर में मकान बनवाने का इरादा किया।उसी दौरान उनकी मुलाकात प्रॉपर्टी डीलर गणेश दत्त मिश्रा से हुई। गणेश मिश्रा ने उन्हें शहर से सटे एक जमीन का प्लाट दिखाया जो उनके पति व उनको पसंद आ गया ।बातचीत के बाद मेरे पति 6 लाख रूपया देकर प्लाट की रजिस्ट्री करा लिया लेकिन जब हम लोग प्लाट पर कब्जा लेने गये तो वहां पता चला की इस प्लाट की रजिस्ट्री किसी और के नाम पहले से है।इसके बाद जब हम लोग गणेश दत्त मिश्रा से अपना पैसा वापस मांगे तो इन्होने पहले तो काफी दिनों तक टरकाया। इसी दौरान प्रार्थी के पति की मौत हो गयी। इसके बाद प्रार्थिनी ने पैसा वापस माँगा गया तो इसने खुद को मुख्तार अंसारी का अपने को आदमी बताते हुए धमकाया और पैसा लौटने से इनकार कर दिया।इस एफआईआर से पुर्व गणेश दत्ता मिश्रा के 20 सितंबर को राइफल और पिस्टल के लाइसेंस निरस्त कर जमा कराया जा चूका है।

Leave a Reply