गाजीपुर-अब सिर्फ 5 दिन ही अवशेष बचे है
गाजीपुर 26 जुलाई, 2024 (सू0वि0) -उप कृषि निदेशक ने बताया है कि किसानों के लिए अपनी फसलों का बीमा कराने के लिए अब सिर्फ 5 दिन ही अवशेष बचे है। फसलों में आने वाली दैवीय आपदा से सुरक्षा के लिए फसल बीमा अतिआवश्यक है जिससे दैवीय जोखिम को कम कर सकते है। जनपद में कुल 565150 कृषक है जिनमें से अब तक 7453 कृषकों ने ही अपनी फसलों का बीमा कराया है। जबकि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत बीमा कराने की अन्तिम तिथि 31 जुलाई 2024 ही है। किसान क्रेडिट कार्ड से आच्छादित कृषकों का स्वतः ही बीमा हो जाएगा जबकि बिना किसान क्रेडिट कार्ड वाले कृषकों को अपनी फसल का बीमा नजदीकी सहज जन सेवा केन्द्र से आधार कार्ड, बैंक पासबुक, खतौनी व बुवाई प्रमाण पत्र लेकर करा सकते है इसके लिए कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारियों से भी मदद ले सकते है। जनपद गाजीपुर में खरीफ सीजन के लिए धान व बाजरा की फसल बीमा के लिए अधिसूचित है। धान व बाजरा की बीमित राशि का 2 प्रतिशत (धान के लिए रू0 1634 व बाजरा के लिए 706 प्रति हे0) प्रीमियम ही देय होगा। किसान क्रेडिट कार्ड से आच्छादित कृषक अपनी बैंक शाखा से तत्काल सम्पर्क कर अपनी फसल का बीमा की कटौती कर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पोर्टल पर फीडिंग करा ले, जिससे ससमय बीमा हो सके। दैवीय आपदा से फसलों की क्षति होने पर कृषक इन्श्योरेन्स कम्पनी के टोल फ्री नं0 14447 पर सूचना दर्ज करा सकते है।