गाजीपुर- अब हडताली लेखपालों पर दर्ज होगा मुकदमा
गाजीपुर- इस समय प्रदेश के सभी लेखपाल अपनी माँगो को ले कर हडताल पर है। लेखपालो के हडताल के कारण प्रशासन को बाढ राहत के कार्य मे काफी परेशानी उठानी पड रही है। बाढ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने आये उत्तर प्रदेश के कद्दावर कैविनेट मंत्री शिवपाल सिह ने गाजीपुर के पी०डव्लू०डी० डाक बंगले मे अधिकारीयों की जब बैठक ले रहे थे तो उन्हें जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि ” लेखपालों की हडताल की वजह से बाढ राहत कार्य मे काफी परेशानी उठानी पड रही है “। इस पर कैविनेट मंत्री ने जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि हडताल पर गये लेखपालो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाये । कैविनेट मंत्री शिवपाल के आदेश के बाद जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारीयों को हडताल पर गये लेखपालो की सूची बना कर मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दे दिया । कैविनेट मंत्री के बैठक मे अनुपस्थित रहने के कारण मुख्य पसुचिकित्साधिकारी को निलंबित कर दिया गया ।