गाजीपुर-अभी जीवन शेष था

1158

गाजीपुर- खानपुर थाना क्षेत्र के गौरी गांव में गोमती नदी की तेज धारा में डूब रही महिला को मछुआरों ने बचा लिया।ग्रामीणों ने महिला का प्राथमिक उपचार कराया और उसके बाद उसके परिजनों को सौंप दिया। गुरुवार की रात 9:00 बजे के करीब गोमती नदी किनारे मछली पकड़ने बैठे कुछ युवकों को नदी के तेज धारा से किसी के कराहने की आवाज सुनाई पड़ी।कराहती महिला की आवाज सुनकर किनारे बैठे मछुआरों ने नदी में जब नदी मे प्रकाश डाला तो एक महिला गोमती की तेज धारा मे डूबते- उतराते दिखी। महिला को बचाने के लिए गांव के दिनेश गोस्वामी और राजेश राम ने गोमती नदी के तेज धारा में छलांग लगा दिया और डूब रही महिला को खींचकर सकुशल बाहर निकाला। गोमती नदी के उस पार वाराणसी जिले के धौराहरा घाट से 60 वर्षीय महिला इनरवासा देवी गोमती के उफनाई धारा में बहते हुए तेतारपुर घाट और गौरहट घाट को पार करती हुई 4 किलोमीटर की दूरी तय करके गौरी गांव के पास पहुंची। महिला का प्राथमिक उपचार पंकज सिंह ने कराया और उनके परिजनों को बुलाकर उन्हें सौंप दिया।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries