गाजीपुर- अरे ! वाह बसपा ने लगाया इस महिला पर दाव

गाजीपुर नगरपालिका परिषद गाजीपुर से समाजवादी पार्टी से विवेक सिह शम्मी की माँ प्रेमा सिह पर दाव तो भाजपा ने विनोद अग्रवाल के परिवार की सरला अग्रवाल पर दाव लगाया। इन दोनो दलो के प्रत्याशी घोषित होने के बाद बहुजन समाज पार्टी ने काफी खिंच तान और काफी जिद्दोजहद के बाद सरिफ राईनी के परिवार की महिला सफरूं निंसा पर अपना दाव लगाया है। गाजीपुर नगर पालिका परिषद का चुनाव काफी रोचक हो गया है। अब तीनो ही दल किसी से कम नही है।

Leave a Reply