गाजीपुर-अवैध शराब निर्माता व तस्कर गिरफ्तार

गाजीपुर-आने वाले दिनों मे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक गाजीपुर डा०ओंमप्रकाश सिंह के दिशा निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों, तस्करों व माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बरेसर पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 5 अप्रैल 2021 को समय करीब रात्रि 9:00 बजे पिण्डारी तिराहा थाना क्षेत्र बरेसर के पास से 25 लीटर स्प्रिट तथा 1 यूरिया 1/2 किलो नौसादर, एक देसी तमंचा 315 बोर व दो जिंदा कारतूस 315 बोर तथा एक दो पहिया अपाचे मोटरसाइकिल के साथ अभियुक्तगण 1-सुरेंद्र उर्फ बुधीराम बिंद पुत्र राजेंद्र बिन्द निवासी ग्राम रठौली थाना नंदगंज जनपद गाजीपुर 2- गुड्डू बिंद पुत्र रामकृत बिन्द निवासी ग्राम सराय शरीफ थाना नंदगंज जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर स्थानीय थाना बरेसर पर मुकदमा अपराध संख्या -53/2021 धारा-272/ 419/ 420 भारतीय दंड विधान तथा 60(1) ख व 72 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा अपराध संख्या- 54/ 2021 धारा- 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्तगण को जेल भेज दिया गया।अभियुक्त गण को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में 1- थानाध्यक्ष शशी चंद्र चौधरी 2-आबकारी निरीक्षक आलोक सिंह 3-उपनिरीक्षक जमालुद्दीन 4-उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार उपाध्याय 5- हेड कांस्टेबल सत्येंद्र कुमार यादव 6-हेड कांस्टेबल यशवंत सिंह 7-कांस्टेबल कौशल कुमार 8-कांस्टेबल रितेश कुमार 9-कांस्टेबल दुर्गेश खरवार 10-कांस्टेबल संदीप यादव 11-कांस्टेबल प्रमोद कुमार यादव 12-कांस्टेबल शशि कुमार सिंह व कांस्टेबल अमित कुमार राजभर शामिल थे।

Leave a Reply