गाजीपुर-विकासखण्ड जखनियां के ग्रामसभा मुडियारी में असहाय ,लाचार व गरीब 50 महिला एवं पुरूषों मे कंबल वितरण किया गया। कंबल वितरण का कार्यक्रम मुडियारी ग्रामसभा की लेखपाल प्रियंका सिंह की मौजूदगी में हुआ। इस अवसर पर काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री राजेश राजभर भी उपस्थित रहे राजेश राजभर ने कहा कि असहाय गरीबों के लिए सरकार द्वारा कमल वितरण करके लोगों का सहयोग किया जा रहा है।इस भयंकर सर्दी के मौसम में सरकार द्वारा चलाई जा रही असहाय गरीबों के लिए सहयोग बहुत ही उपकार का कार्य है।राजेश राजभर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार गरीबों के लिए समर्पित सरकार है सर्दी से किसी भी गरीब आदमी को परेशान नहीं होना पड़ेगा। सरकार हर तरफ से असहाय गरीबों के साथ खड़ी है। कंबल पाने वालों में पात्र के रूप में सीता देवी,देवन्ती,बागेश्वरी देवी, फूला देवी सुखिया राजभर सोनम देवी,रिंकू जी,धनमनिया चौहान आदि पात्रों को दिया गया।लेखपाल प्रियंका सिंह ने भी लोगों को आश्वस्त कि की सरकार द्वारा दी जाने वाली हर सुविधा गांव वालों को मिलेगी। इस मौके पर राकेश भारद्वाज राजेश राजभर संजय राजभर मधु राजभर आदि लोग उपस्थित रहे। रिपोर्टर-अरविंद
Copyright © 2020 GhazipurToday.com All rights reserved.