गाजीपुर -आंगनबाडी कार्यकरतीयों का काम बन्द कलम बन्द हडताल शुरू
गाजीपुर मानदेय बृद्धि एवं अन्य माँगों को लेकर पुरे उत्तर प्रदेश सहित गाजीपुर की भी आंगनबाडी कार्यकरतीयों ने भी काम बन्द एवं कलम बन्द हडता शुरू कर दिया है। जनपद गाजीपुर की आंगनबाडी कार्यकरतीयां एवं सहायिकाओं ने विकास भवन के ठीक साम्हने आर.टी.आई. परिसर मे धरना दिया। आंगनबाडी कार्यकरतीयों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष आशा पटेल ने कहा कि ” उत्तर प्रदेश की बर्तमान भाजपा सरकार ने अपने घोषणा पत्र मे कहा था कि यदि उत्तर प्रदेश मे हमारी सरकार बनने पर 120 दिन मे कार्यकरतीयों के मानदेय मे सम्मान जनक बृद्धि किया जायेगा लेकिन 150 दिन ब्यतित होने पर भी कुछ नही किया है। धरने का नेतृत्व जिला संरक्षक सूरज प्रताप सिह ने किया धरने मे संज्जू यादव ,अनीता गुप्ता, आरती,उषा,ममता,गीता,मीरा ,अनिशा आदि कार्यकरतीयों ने भाग लिया।