गाजीपुर-आईटीआई प्रशिक्षित बेरोजगार युवक खबर अवश्य पढ़ें
गाजीपुर 26 अक्टूबर, 2024-निदेशक, प्रशिक्षण एवंसेवायोजन, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद गाजीपुर में अधिक से अधिक बेरोजगार युवकों को सेवायोजित कराने के उद्देश्य से राजकीय आई0टी0आई0 परिसर तुलसीपुर गाजीपुर में रोजगार मेला/कैंपस ड्राइव का आयोजन दिनांकः-29.10.2024 को प्रातः 10.30 बजे से आयोजित किया जायेगा। इस मेला में अपोलो टायर्स लि0 कम्पनी/नियोजक प्रतिभाग करेगी। उक्त रोजगार मेला/कैंपस ड्राइव में मुख्य रूप से विजन इण्डिया प्रा0लि0 के द्वारा अपोलो टायर्स हेतु ट्रेनी आपॅरेटर पदों पर चयन किया जायेगा। उक्त अपोलो टायर्स भर्ती हेतु अर्हताएं निम्नवत है- शैक्षिक योग्यता- आई0टी0आई0 (सभी तकनीकि ट्रेड), आयु-18-23 वर्ष (केवल पुरूष) न्यूनतम ऊचाई-163 सेमी0, वेतन-रू0 15,500.00 प्रतिमाह (प्रथम वर्ष), उपस्थिति अवार्ड-1000 प्रति माह (प्रथम वर्ष), स्थिरता लाभ-रू0 5000.00-7500.00 प्रत्येक 06 माह पर (01वर्ष), कार्यस्थल-श्रीसिटी, आन्ध्र प्रदेश है। अन्य सुविधा-पोशाक, जूता, हास्टल व भोजन 03 माह के मुफ्त है।
कम्पनी पंजीकरण लिंक- https://www.justjob.email/ATLregistration/ पर इच्छूक अभ्यर्थी पंजीकरण कर सकते हैं। नियोजक/कम्पनियों द्वारा अपने रिक्तियों सम्बन्धी समस्त विवरण विभागीय वेबसाइट पोर्टल- https://rojgaarsangam.up.gov.in पर प्रदर्शित कर दिया गया है। अभ्यर्थी रोजगार संगम पोर्टल पर अपना पंजीयन कराकर इच्छुक कम्पनियों में अपनी शैक्षिक योग्यता के अनुसार रोजगार संगम पोर्टल पर अपना आवेदन कर उक्त मेले मंे प्रातः-10.30 बजे समस्त शैक्षिक योग्यता के मूल प्रमाण-पत्रों/छायाप्रति के साथ प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें, इस सम्बन्ध में कोई मार्ग व्यय देय नहीं होगा। विस्तृत जानकारी हेतु जिला सेवायोजन कार्यालय में भी सम्पर्क कर सकते हैं।