गाजीपुर-आईसीडीएस नें दिया 2.30 लाख मुख्यमंत्री राहत कोष में
ग़ाज़ीपुर-कोरोना वायरस के संक्रमण से फैलने वाले महामारी से सुरक्षा हेतू पूरे देश में लॉक डाउन घोषित किया जा चुका है। ऐसे वक्त में हर भारतीय की जिम्मेदारी बन जाती है की ऐसे विकट परिस्थितियों में आमजन के साथ ही सरकार की मदद करें। इसी को देखते हुए बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के 120 अधिकारी और कर्मचारियों ने अपना 1 दिन का वेतन 2 लाख 30 हजार 133 मुख्यमंत्री राहत कोष में दान किया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी दिलीप कुमार पांडेय ने बताया कि देश इस समय विकट परिस्थिति से गुजर रहा है। इसी को देखते हुए और शासन के आह्वान पर गाजीपुर के बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग में कार्यरत 120 अधिकारी और कर्मचारी ने अपने वेतन से 1 दिन का वेतन स्वेच्छा से मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का निर्णय लिया और यूपी कोविड केयर में भेजा भी जा चुका है। बताया कि 1 दिन के वेतन के अलावा उन्होंने स्वयं राहत कोष में 10 हजार का दान किया है। वही सीडीपीओ अंजू सिंह, सादात की सीडीपीओ मीनाक्षी और कार्यालय के कनिष्ठ लिपिक अतुल सिंह ने प्रधानमंत्री केयर में दो-दो हजार का सहयोग किया है।