गाजीपुर-आईसीडीएस से रिटायर हुए सुरेश चंद्र

446

गाजीपुर।बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग गाज़ीपुर में चतुर्थ श्रेणी के पद पर कार्यरत सुरेश चंद्र कुछ दिन पहले सेवानिवृत्त हो चुके थे।लेकिन विभाग के द्वारा उनका विदाई समारोह कार्यक्रम संपन्न नहीं हुआ था। जिसको लेकर सोमवार को बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग सदर ब्लॉक कार्यालय आरटीआई मैदान ग़ाज़ीपुर में विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सन 1984 में सुरेश चन्द्र ने अमेठी में अपनी नौकरी की शुरुआत की। बीते कुछ साल बाद इनका टांसफर ग़ाज़ीपुर के मरदह बाल विकास एव पुष्टाहार कार्यालय में हुआ। इन्होंने ईमानदारी पुर्वक व पुरे मान समान के साथ वहां 9 वर्षों तक मरदह मे सेवा दिया ततपश्चात फिर उनका टांसफर 2004 में ग़ाज़ीपुर में हो गया ।इसके बाद अपने पद पर कार्यरत रहे।और 31 मार्च को रिटायर्ड हो गए जिसमें सुरेश चंद्र को विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों के द्वारा 7 अप्रैल को एक बिदाई समारोह का आयोजन कर माला पहनाकर सम्मान किया गया।एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर सीडीपीओअंजू सिंह,तारा सिंह,संझारी देबी, रागिनी सिंह,बड़े बाबू सतीश यादव, अभिमन्यु पांडेय के साथ ही अन्य विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries