ग़ाज़ीपुर
गाजीपुर: आकाशीय बिजली से पति-पत्नी व मासूम बच्चे की मौत

गाजीपुर: भदौरा विकासखंड के कर्मा गांव निवासी रविशंकर सिंह आयु 30 वर्ष अपनी पत्नी सरोज आयु 26 वर्ष और पुत्र अंकुश आयु 8 माह लगभग के साथ अपने ससुराल विकासखंड भदौरा के गांव सरूझा से आज प्रातः अपने ससुराल से अपने गांव वापस आ रहे थे कि अचानक प्रातः 9:30 बजे के लगभग आकाशीय बिजली चपेट में आ गए।इस दुर्घटना में बाइक चला रहे रविशंकर सिंह बाइक पर बैठी उनकी पत्नी सरोज तथा अंकुश की तत्काल आकाशी बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई।दुर्घटना की जानकारी मिलती ही आसपास की लोगों ने इस बात की जानकारी स्थानीय थाना को दिया । दुर्घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय दिया है।