गाजीपुर-आक्रोशित ग्रामीणों नें सचिव व सफाई कर्मियों को बनाया बंधक

गाजीपुर-विकासखंड मनिहारी के ग्राम सभा सिखडी में सफाई कर्मियों के मनमाने व लापरवाह कार्यप्रणाली के कारण आक्रोशित ग्रामीणों ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य तथा वर्तमान जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रमेश यादव के नेतृत्व में महीनों से ग्राम सभा में साफ सफाई नहीं होने के कारण सिखडी रामलीला मैदान में एकत्र हो कर धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन की सूचना पर पहुंचे ग्राम पंचायत विकास अधिकारी राजेंद्र कुमार एवं उनके साथ पहुंचे सफाई कर्मियों को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया। ग्रमीणों द्वारा बंधक बनाये जाने की सूचना ग्राम पंचायत विकास अधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी लाल जी दुबे को जब दिया तो उन्होंने तत्काल एडीओ पंचायत मनिहारी को निर्देशित किया कि मौके पर तत्काल पहुंचकर समस्या का समाधान कराएं। पूर्व जिला पंचायत सदस्य रमेश यादव ने कहा कि ग्राम सभा सिखडी मनिहारी विकासखंड की दूसरी सबसे बड़ी ग्राम पंचायत है लेकिन यहां सफाई कर्मियों के नाम पर मात्र 2 कर्मचारी नियुक्त हैं वह भी समय से व नियमित नहीं आते। ग्रामीणों की बात सुनने के बाद एडीओ पंचायत ने समस्याओं का एक सप्ताह मे समाधान करने का जब आश्वासन दिया तो आक्रोशित ग्रामीणों ने बंधक सफाई कर्मियों एवं ग्राम पंचायत विकास अधिकारी को रिहा किया।