गाजीपुर-यूपी मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन से जुड़े स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत लिपिक संवर्ग ने अपनी मांगों को लेकर आज 25 जनवरी सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष अमित राय के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन के अंत में 5 सदस्यों की टीम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अपनी मांगों का पत्रक सौंपा। इस मौके पर जिला अध्यक्ष अमित राय ने कहा कि विभिन्न मांगों पर राज्य एवं जनपद स्तर से आवश्यक कार्यवाही करते हुए विभागीय प्रशासकीय आदेशों के निर्गत ना होने के कारण प्रदेश में लगभग 1000 पद वरिष्ठ सहायक के रिक्त हैं। समस्त अभिलेख निदेशालय को उपलब्ध कराए जा चुके हैं लेकिन पिछले 6 माह से संवर्ग की पदोन्नति लंबित रखी गई है। इसको लेकर प्रांतीय नेतृत्व के आवाहन पर आंदोलन चलाए जाने का निर्णय लिया गया है। जिसके तहत आज प्रथम चरण में दिन में 10:00 से 12:00 तक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया। अमित राय ने कहा कि मांग पूरी न होने पर 1 से 6 फरवरी तक पूर्ण कार्य बहिष्कार करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। 10 फरवरी तक लंबित मांगों का निस्तारण न होने पर 15 फरवरी से स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय के पर मण्लवार धरना प्रदर्शन किया जाएगा। धरना प्रदर्शन में मंत्री शिव बली मिश्र,कोषाध्यक्ष हेमंत कुमार, आनंद प्रकाश अग्रवाल,मोहम्मद फैजुद्दीन सिद्दीकी, उमेश रावत,नागेंद्र सिंह,मोहम्मद साजिद अंसारी, राजकिशोर ,दीपक राय, अनुज चतुर्वेदी, विनय गुप्ता, सुशील कुमार उपाध्याय,मोहम्मद शाहनवाज अंसारी, सुरेंद्र यादव, धर्मेंद्र यादव, देवेंद्र यादव, जयप्रकाश सिंह, जितेंद्र तिवारी, राजेश यादव, मोहम्मद इरशाद, पवन यादव, विनोद कुमार दुबे,अंजू यादव, सविता श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अमित राय तथा संचालन शिवबली मिश्रा एवं मणिन्द्र नाथ नेकिया। अंत में सभी उपस्थित सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त कर धरना प्रदर्शन स्थगित कर सीएमओ को ज्ञापन सौंपा गया।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed By Dhiraj Sharma