गाजीपुर-आखिर क्यों युवक नें किया आत्महत्या ?

ग़ाज़ीपुर- रेवतीपुर थाना अन्तर्गत तिलवां गाँव में रविवार की देर शाम अभिषेक राय पुत्र गिरीशचन्द्र राय आयु लगभग 23 वर्ष ने अज्ञात कारणों से अपने घर के एक निर्माणाधीन मकान में छत की कुंडी से रस्सी का फंदा बना कर के फांसी लगा ली, इसकी जानकारी जब परिजनों को हुई तो परिवार में अफरातफरी मच गई ।आननफानन में युवक को परिजन वाहन से जिलाचिकित्सालय ले आये।जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों ने उसे देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया।इधर घटना की जानकारी होते ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेंज दिया। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों के मुताबिक मृतक अभिषेक राय पटन के एक निजी कंम्पनी में काम करता था।वह बीते 22 मार्च को अपने घर आया था और लाँकडाउन के कारण घर पर ही रह गया।

Leave a Reply