गाजीपुर-आखिर बसपा प्रत्याशी के पति को पुलिस ने क्यों लिया हिरासत मे ?

गाजीपुर-नगर पालिका परिषद गाजीपुर के अध्यक्ष पद और सभासद पद के प्रत्याशी सहित समर्थक आज काफी सक्रिय और व्यस्त थे। गाजीपुर के मतदान स्थल प्रा०पा०गोराबाजार पर लगभग तीन बजे के लगभग कुछ बाहरी मतदाता मतदान करने पंहचे , इन मतदाताओं को लेकर एक सभासद पद के प्रत्याशी ने इन्हें फर्जी कहते हुए आपत्ति जताया। इसी बात को लेकर दो सभासद पद के प्रत्याशीयों मे बिबाद होने लगा। उसी समय सभासद पद के प्रत्याशी के पति और बसपा से चेयरमैन पद का चुनाव लड रही ,सफरून निशा के पति के भतीजे पंहुच गये और मतदाताओं को फर्जी करार दे कर भगाने लगे इस पर सपा से सभासद पद का चुनाव लड रही रूबी यादव के चचेरे भाई राहुल से सरिफ राईनी के भतीजे से मार-पीट होने लगी। देखते ही देखते इंट पत्थर चलने लगे। इस घटना मे राहुल यादव 25 वर्ष को गंभीर चोट लगने के कारण चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया है। इस मामले मे बसपा प्रत्याशी सफरूं निशां के पति सरिफ राईनी को पुलिस ने हिरासत मे लेलिया गया है।

Leave a Reply