गाजीपुर-आग से पुत्री के विवाह का सामान जलकर खा़क

गाजीपुर-जमानियां इलाके के हरपुर गांव निवासी मारकंडेय की झोपड़ी मे सोमवार को दिन में करीब ढाई बजे से अज्ञात कारणों से आग लग गई। जब तक लोग इस आग को बुझाने की सोचते, तब तक आग ने अगल-बगल स्थित अन्य सात झोपड़ियों को भी अपनी जद में ले लिया और झोप ड़ियों से आग की तेज लपटे उठने लगी। फायर ब्रिगेड को सूचना देते हुए लोगों के शोर-शराबा के बीच ग्रामीण आग बुझाने में जुट गए। कुछ ही देर में फायर कर्मी भी मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणों की मदद से किसी तरह से आग पर काबू पाया। आग की इस घटना में मारकंडेय की दो झोपड़ी, जोगिंद्र की तीन, बालकिशुन की एक और दिनेश की दो झोपड़ियों सहित गृहस्थी का लाखों का सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित जोगिंद्र यादव ने बताया कि उसकी बेटी की शादी मई माह में तय है। इसलिए शादी का तमाम समान खरीदकर रखा था। उन सामानों के साथ ही दस हजार नकदी सहित गृहस्थी का अन्य सामान आग की भेंट चढ़ गया। लेखपाल दयाशंकर ने बताया कि क्षति की रिपोर्ट बनाकर तहसील के उच्चाधिकारियों को सौंपा जायेगा।