गाजीपुर-जनपद का पहला सरकारी ट्रामा सेन्टर बलिया के सांसद विरेन्द्र सिंह मस्त और जनपद के प्रभारी मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल द्वारा मुहम्मदाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे लोकार्पित किया जायेगा। इस संदर्भ मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदाबाद के प्रभारी अधीक्षक डॉ आशीष राय ने बताया कि ट्रामा सेंटर के निर्माण का कार्य 2017 में शुरू हुआ था। इसके लोकार्पण हो जाने के बाद क्षेत्रीय जन के लिए बहुपयोगी साबित होगा। यह ट्रामा सेंटर 24 घंटे आपातकालीन सेवा के लिए उपलब्ध रहेगा। साथ ही साथ गर्भवती महिलाओं के लिए प्रसव के लिए भी कार्य करेगा। उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदाबाद में कार्यरत डॉक्टर रोस्टर के अनुसार वहां पर ड्यूटी करेंगे। साथ ही साथ पैरामेडिकल स्टाफ में फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स, वार्ड बॉय, स्वीपर, लैब टेक्नीशियन भी मौजूद रहेंगे जो आने वाले मरीजों को शासन के मंशानुसार उन्हें अपनी सेवा देंगे।डॉ राय ने बताया कि इस ट्रामा सेंटर में मरीजों की सुविधा के लिए माइनर ओटी, एक्सरे, प्लास्टर रूम, डॉक्टर केबिन, लैबोरेट्री, ऑपरेशन थिएटर के साथ ही जल के संचयन के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि 30 अक्टूबर को दोपहर 11:30 बजे इसका लोकार्पण किया जाएगा।
Copyright © 2020 GhazipurToday.com All rights reserved.