गाजीपुर-आज है सम्पूर्ण क्रांति दिवस, खबर पढें और इसके बारे में जानें

गाजीपुर-आज दिनांक 5 जून को सम्पूर्ण क्रान्ति दिवस के अवसर पर सम्पूर्ण क्रान्ति के पुरोहित लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन करते हुए पार्टी कार्यालय समता भवन पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने श्रृद्धांजलि अर्पित ।
उन्होंने सम्पूर्ण क्रान्ति की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज ही के दिन लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी ने पटना के गांधी मैदान से सम्पूर्ण क्रान्ति का आह्वान किया था । लोकनायक जयप्रकाश जी ने कहा था कि यह सम्पूर्ण क्रान्ति आन्दोलन केवल सत्ता परिवर्तन के लिए नहीं है बल्कि समाज के हर क्षेत्र में सम्पूर्ण व्यवस्था परिवर्तन के लिए है । सम्पूर्ण क्रान्ति के आह्वान के वक्त गांधी मैदान में जुटे लाखों नौजवानों ने अपने जनेऊ तोड़ने के साथ साथ देश और समाज में व्याप्त कुरीतियों एवं कुप्रथाओं के खिलाफ संघर्ष करने का संकल्प लिया ।
सम्पूर्ण क्रान्ति के इसी आन्दोलन ने बाद में इस देश में पहली बार गैर कांग्रेसी सरकार का रास्ता प्रशस्त किया था ।इस आन्दोलन में हजारों हजार विपक्षी नेताओं को जेलों में बंद कर दिया गया था ,और इस आन्दोलन में जेलों‌ में बन्द नेताओं को समाजवादी पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री ने लोकतंत्र रक्षक सेनानी के सम्मान से सम्मानित करते हुए उनके लिए तमाम सुविधाएं प्रदान की थी ।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रामधारी यादव के साथ पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश कुशवाहा, सदानंद यादव, अरुण कुमार श्रीवास्तव,छन्नू यादव, अरविंद कुशवाहा,सत्येन्द्र यादव,इन्द्रजीत कुशवाहा, कन्हैयालाल यादव आदि मौजूद थे ।

Leave a Reply