गाजीपुर-आठ अधिकारियों का जून मांह का बेतन एसडीएम ने रोका

गाजीपुर-तहसील दिवस के अवसर पर फरियादियों की समस्याओं के समाधान में लापरवाही पुर्ण रवैया अख्तियार करने व तहसील दिवस में अनुपस्थित पर एसडीएम सदर सत्यप्रिय सिंह ने कठोर कार्रवाई करते हुए ,आठ अधिकारियों का जून माह का वेतन रोक दिया है। कार्यवाही जद मे उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सहायक अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण, सहायक अभियंता विद्युत बितरण खंड प्रथम, सहायक अभियंता सिचाई, सहायक अभियंता लघु सिंचाई, खंड विकास अधिकारी करंडा, एडीओ पंचायत , कृषि और सहायक कृषि विकास अधिकारी शामिल है। सभी का जून माह का वेतन अग्रिम आदेश तक एसडीएम ने रोक दिया है।