ग़ाज़ीपुर

गाजीपुर- आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोपी गिरफ्तार

गाजीपुर – अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 22.10.2024 थानाध्यक्ष मय हमराह कर्म0गण के थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 105/24 धारा 108 बीएनएस बनाम हरिकेश चौहान के विवेचना के क्रम में क्षेत्र में मामूर थे कि जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त होने पर ग्रा0 बाराचवर पहुँचे। जहाँ पर वांछित अभियुक्त हरिकेश चौहान पुत्र विनोद चौहान नि0 ग्राम बाराचवर मथई थाना करी0पुर जनपद गाजीपुर अपने घर पर मौजूद था। जिसे गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। पूर्व विवरण -बराचवर थानाक्षेत्र के सिसई तौकीर निवासी बबिता यादव के पति की मृत्यु कुछ वर्षों पूर्व हो गयी थी। बबिता के पति स्व०बबलू की मृत्यु के बाद उनके दोस्त हरिकेश चौहान का उसके घर आना जाना बहुत बढ़ गया था। किसी बात को लेकर बबिता और हरिकेश में विवाद हो गया। हरिकेश से विवाद के बाद बबिता ने आत्महत्या कर लिया। परिजनों ने हरिकेश पर बबिता को आत्महत्या के प्रेरित करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराया था। इसी मामले में बरेसर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अभियुक्त का01 नाम पता-
हरिकेश चौहान पुत्र विनोद चौहान नि0ग्राम बाराचवर मथई थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर आपराधिक इतिहास
1.मु0अ0सं0 105/24 धारा 108 बीएनएस थाना बरेसर जनपद गाजीपुर
2.मु0अ0सं0 07/23 धारा 323,325,504,506 भादवि थाना बरेसर जनपद गाजीपुर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1.थानाध्यक्ष राजीव कुमार त्रिपाठी मय टीम थाना बरेसर जनपद गाजीपुर