अन्य खबरें
गाजीपुर-आत्महत्या या दुर्घटना ?

गाजीपुर। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के महाराजगंज रेलवे क्रॉसिंग के निकट ट्रेन से कटकर एक युवती की दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि मोहाव के रहने वाली प्रीति गुप्ता आयु 20 वर्ष पुत्री मिश्रीलाल की आज महाराजगंज रेलवे क्रॉसिंग से थोड़ी ही दूरी पर ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के साथ ही घर वालों को सूचना दी। फिलहाल युवती हादसे का शिकार हुई या उसने आत्महत्या की है इस राज से पर्दा उठना बाकी है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है।