गाजीपुर-आपदा में अवसर तलाश लिया चोरों नें

379

गाजीपुर-सैदपुर नगर के सादात रोड स्थित हार्डवेयर की दुकान का ताला तोड़कर बीती रात चोरों ने करीब एक लाख की नकदी व सामान पर हाथ साफ कर दिया। अगले दिन पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी लेकिन शातिर चोरों का कुछ पता नहीं चल सका। नगर के वार्ड 14 निवासी सदानंद विश्वकर्मा की रामलीला मैदान के पश्चिम तरफ सादात रोड़ पर हार्डवेयर की दुकान है। रोज की तरह दुकान मालिक बीती रात दुकान का ताला बंदकर घर चले गए। इस बीच रात्रि के किसी समय चोरों ने ताला चटकाकर व शटर चांड़कर अंदर से विक्री का करीब 50 हजार रूपए नकद तथा करीब 50 हजार रूपयों के सामान पर हाथ साफ कर दिया। अगले दिन पीड़ित ने सैदपुर थाने पर सूचना दी। मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज हरिप्रकाश यादव ने मुआयना किया लेकिन कोई सुराग नहीं लगा।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries