गाजीपुर- आप की प्रसंसा ही हमरी उर्जा है-निशांत सिंह

गाजीपुर-प्रतिदिन की भाँति आज 29वें दिन भी जिले के ‘कोरोना वॉरियर्स’ का कोरोना पर वार लगातार जारी रहा। इस मुहिम में आज सेल टैक्स ऑफिस फुल्लनपुर, यूनियन बैंक,एम.ए.एच. स्कूल स्थित सब्ज़ी मंडी को सेनेटाइज़ किया गया ततपश्चात ड्यूटी पर मुस्तैद पुलिस कर्मियों को मास्क-वितरण भी किया गया। सेनेटाइज़ेशन की अगली कड़ी में अखिल भारतीय यादव महासभा के जिलाध्यक्ष श्री रमाशंकर सिंह यादव जी के विशेषाग्रह पर बड़ा महादेवा कॉलोनी को भी सेनेटाइज़ किया गया। स्थानीय नागरिक योगेंद्र सिंह चौहान, अभय श्रीवास्तव, विकास यादव इत्यादि ने टीम निशांत की सराहना करते हुये कहा कि, “आज इस वैश्विक महामारी में जहाँ लोग अपने घरों में कैद हैं वहीं इस समूह के सभी सदस्य निशांत सिंह, विधुशेखर सिंह, मोहित सिंह, छत्रसाल सिंह देशहित में अपने स्वास्थ्य, मौसम एवं निजी लाभ की परवाह किये बिना आमजनमानस को जिस प्रकार सेनेटाइज़ कर सुरक्षित कर रहे हैं यह वाकई में युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है।” अंत में निशांत सिंह ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं कहा कि, “जब तक यह महामारी भारत से नहीं चली जाती हम सभी इस अभियान को अनवरत जारी रखेंगे। आप सबकी सराहना एवं हम सब पर आपका विश्वास ही हमारी ऊर्जा है।”

Leave a Reply