गाजीपुर-आम आदमी पार्टी गाजीपुर के कार्यकर्ताओं ने सरजू पाण्डेय पार्क मे केंद्र सरकार के महाघोटाला के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और राजपत्रित अधिकारी को पत्रक सौंपा। इस दौरान जिला प्रभारी श्रीमती रामेश्वरी सोनकर व आप जिलाध्यक्ष विवेक राय ने कहा कि प्रधानमंत्री जी कहते थे न खाऊँगा न खाने दूंगा इस कथन मे कितनी सच्चाई है । यह सरकार महाघोटाले की सरकार है । महिला विंग जिला अध्यक्ष रीमा चौधरी ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार मे महिलाओ के साथ अत्याचार लगातार बढ़ता जा रही है।सरकार निरंकुश हो गई है ।जिला उपाध्यक्ष श्री जावेद अहमद व जिला सचिव अजय सिंह ने कहा कि सरकार को केवल मन की बात नही करनी चाहिए बल्कि काम की भी बात करनी चाहिए। जिला मीडिया प्रभारी नागेंद्र शर्मा व जिला महासचिव ने कहा कि सरकार जनता के मूल मुद्दे से ध्यान भटका रही है ताकि जनता अपना हक न मांगे, यह अच्छी सरकार की नियत नही है। कैग रिपोर्ट मे आयुष्मान भारत योजना , द्वारका एक्सप्रेस-वे, भारत माला, , अयोध्या जमीन घोटाले आदि भाजपा सरकार मे हुआ । जिसकी न्यायिक जांच हो और कड़ी से कड़ी सजा दोषी को मिले । इस दौरान आम आदमी पार्टी जिला प्रभारी श्रीमती रामेश्वरी , जिला अध्यक्ष श्री विवेक राय , जिला उपाध्यक्ष सुभाषचंद्र मौर्य , जिला उपाध्यक्ष जावेद अहमद , जिला मीडिया प्रभारी नागेंद्र शर्मा , जिला महासचिव वाजिद खान , अजय सिंह , मुकेश कुमार , दिनेश गौतम, अशोक खरवार, रामकृत यादव , जखनिया विधानसभा अध्यक्ष अजय वर्मा , सैदपुर विधानसभा अध्यक्ष भरत यादव , महिला अध्यक्ष रीमाचौधरी , हनुमान बिन्द ,मोनू तिवारी, अमित, गिरधर, शिवशंकर सिंह यादव , रणजीत आदि उपस्थित थे।
