गाजीपुर-आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने बड़ीबाग चुंगी के निकट स्थित जिला कार्यालय पर उत्तराखण्ड त्रासदी मे मारे गए लोगों एवं कासगंज उत्तरप्रदेश मे माफिया द्वारा पूलिस की हत्या के शोक मे शोक सभा किया गया। इस दौरान जिला अध्यक्ष श्री राकेश कुमार ने कहा कि क्या यही रामराज्य है ? जिसमे शासन का प्रशासन पर कोई नियंत्रण नही है अपराधी बेलगाम हैं। पूर्व जिला अध्यक्ष श्री राजेन्द्रनाथ एडवोकेट ने कहा कि शासन और प्रशासन जनमानस के हित के लिए है शासन और प्रशासन को जनमानस के हित के लिए जितने उपाय करने हो करने चाहिए ताकि विश्वास बना रहे । जावेद अहमद व नागेन्दर शर्मा ने कहा कि उत्तराखंड की त्रासदी जैसे हुए अनेक घटना यह कह रहीं है कि प्रकृति के साथ खिलवाड़ जनमानस के लिए हितकारी नही है प्रकृति हम सबके लिए जीवनदायिनी है हमे इसे बचाना चाहिए । जावेद अहमद व सलमान सईद ने कहा कि देश व जन विकास एक अनुपात होना चाहिए जिससे प्रकृति भी सुरक्षित रहे जनमानस भी कासगंज मे हुई घटना की जितनी निन्दा की जाए उतनी कम है और तुरंत न्याय मिले इस शोक सभा मे जिला अध्यक्ष श्री राकेश कुमार, पूर्व जिला अध्यक्ष श्री राजेन्द्रनाथ एडवोकेट , जिला उपाध्यक्ष सुभाषचंद्र मौर्य, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सलमान सईद , नगर अध्यक्ष नंदलाल आदि उपस्थित थे ।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed By Dhiraj Sharma