गाजीपुर- आमने-सामने की टक्कर में एक की मौत-गाजीपुर टुड़े

गाजीपुर -जिला मुख्यालय की तरफ से एक बिक्रम टैम्पो पैसेंजरों को लेकर मुहम्मदाबाद की तरफ जा रहा था।। बिक्रम जब कठवा मोड़ के पास पंहुचा तो मोहम्मदाबाद की तरफ से आ रही तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार से आमने -सामने की टक्कर हो गई। इस टक्कर से गाजीपुर-मुहम्मदाबाद मार्ग पर उस समय सफर कर रहे लोगों में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया ।घायलों की चीख-पुकार सुनकर राहगीरों ने आनन फानन में घायलों को जिला चिकित्सालय चिकित्सा के लिए भेजा। इस दुर्घटना में बाल मति आयु 65 वर्ष नामक महिला की जिला चिकित्सालय में आने पर मौत हो गई ।जबकि अन्य चार गंभीर रूप से घायल लोगों का जिला चिकित्सालय इलाज चल रहा है। दुर्घटना के बाद ऑटो चालक तथा स्विफ्ट डिजायर कार में सवार सभी लोग फरार होने में कामयाब रहे। बाल मति ग्राम सभा बौरी की निवासी बताई जा रही हैं।