गाजीपुर-आयेदिन बिजली बिभाग का भोर में छापा
गाजीपुर। यदि आप बिजली विभाग से बचकर देर रात बाईपास कनेक्शन जोड़कर बिजली का आनंद ले रहे हैं तो होशियार हो जाइए। ऐसा भी हो सकता है कि भोर में जिस समय आप गहरी नींद में सो रहे हो, उस दौरान छापेमारी हो जाए और आप पर बिजली चोरी की गांज गिर जाए। क्योंकि आएदिन विभागीय अधिकारी मॉर्निंग रेड कर रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार की भोर में अधीक्षण अभियंता विजयराज सिंह के निर्देश पर 4 से 8 बजे तक विभागीय अधिकारियों ने नगर के अष्ठभुजी कालोनी, वंशीबाजार, विवेकानंद कालोनी, तुलसी सागर, तड़बनवा एवं इसके आसपास के क्षेत्रों में मॉर्निंग रेड किया। नगर एसडीओ शिवम राय ने बताया कि मॉर्निंग रेड के दौरान कुल 19 लोगों द्वारा मीटर से अलग केबल लगा अथवा बिना स्वीकृत संयोजन के विद्युत उपयोग करने पर कार्रवाई की गई। विद्युत अधिनियम के तहत 19 लोगों पर विद्युत थाना रौजा पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई। नगर एसडीओ श्री राय ने कहा कि बिजली चोरी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो भी चोरी करते हुए पाया जाएगा, उसके खिलाफ एफआईआर के साथ ही अन्य विभागीय कार्रवाई की जाएगी। उससे बिजली क्षतिपूर्ति के रूप में राजस्व वसूली भी की जाएगी। कहा कि किसी भी हाल में बाईपास कनेक्शन से बिजली न जलाए। जिन लोगों का विद्युत बिल बकाया है, वह समय रहते जमा कर दें। ऐसा न करने पर उनके खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इस तरह की आपातकालीन मॉर्निंग रेड (चेकिंग) कभी भी बिना बताए कही भी हो सकती है। छापेमारी टीम में अवर अभियंता अविनाश सिंह, रोहित सिंह, विनय तिवारी, चीता पुलिस आदि शामिल रहे।