गाजीपुर- आरटीओ कार्यालय , यहां सब कुछ दलालों के हांथ मे
गाजीपुर-सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय मे यदि आप को कोई काम करना हो तो आप को दलाल भाईयों का सहयोग लेना अनिवार्य है। यदि आपने ऐसा नही किया तो हप्तों महिनों चक्कर लगाते रहिए। ड्राइविंग के लिये लर्निंग लाइसेंस बनवाना हो या परमानेंट लाइसेंस बनवाना हो आपको इनके सहयोग को लेना अनिवार्य है । इसी तरह यदि आप को गाडी का रजिस्ट्रेशन करना हो या रजिस्ट्रेशन कीसी और के नाम ट्रांसफर करना विना दलाल भाईयों के मदद के समभाव ही नही है। और तो और ड्राईविंग का टेस्ट भी ए.आर.टी.ओ.साहब के चपरासी साहब ही लेंगे। यदि नये दो चक्का और चार चक्का के लिए मनपसंद नम्बर चाहिए तो भी इनकी सेवा लेना अनिवार्य है। यहां के कार्यालय मे तैनात हर बाबू का अपना सिंडिकेट है। यहां के कार्यालय मे कार्य करने वाला चपरासी भी दलाली करके कम से कम 1000/रुपया रोज कमाता है।