ग़ाज़ीपुर

गाजीपुर-आर्थिक बदहाली से परेशान शिक्षामित्रों का प्रदर्शन

गाजीपुर-उ०प्र० प्रा० शिक्षामित्र संघ के नेतृत्व में प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों / बी०एस०ए० कार्यालय पर उपस्थित होकर 25 जुलाई 2024 को काला दिवस के रूप में मनाया गया। उ०प्र० प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष रामप्रताप सिंह यादव ने बताया कि 25 जुलाई 2017 को शिक्षामित्रों का समायोजन सुप्रीमकोर्ट द्वारा निरस्त कर दिया गया था। तबसे प्रदेश के शिक्षामित्र आर्थिक स्थिति से परेशान है। अब तक उत्तर प्रदेश में लगभग 12 हजार शिक्षामित्रों की आत्महत्या बीमार पड़ने पर आर्थिक व्यवस्था न होने के कारण बिना इलाज आदि कारणों से मृत्यु हो चुकी है। 25 जुलाई 2024 को प्रदेश के प्रत्येक जिले में मृत शिक्षामित्रों को श्रद्धाजंलि दी गयी एवं जिलाधिकारी के माध्यम शिक्षामित्रों ने अपने समस्याओं से सम्बन्धित सात सूत्रीय मांग पत्र माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम सौपा गया जो निम्नवत है-

1- नई शिक्षा नीति में शिक्षामित्रों को स्थाई करते हुये नियमित वेतनमान दिया जाय। 2. वर्तमान में महंगाई को देखते हुये नियमितीकरण होने तक अन्य राज्यों (राजस्थान, उत्तराखण्ड

हरियाणा, बिहार) की भाँति शिक्षामित्रों को वेतन/मानदेय दिया जाय।

3- मूल विद्यालय से वंचित शिक्षामित्रों को पुनः मूल विद्यालय / उनके ग्राम पंचायत के विद्यालय

समायोजित करने की अनुमति प्रदान करें।

4-महिला शिक्षामित्रों को विवाहितों उपरान्त उनके ससुराल के जनपद में समायोजित किया जाय. – 5- शिक्षमित्रों को ई०पी०एफ० योजना में शामिल किया जाय।

6- शिक्षामित्रों को आयुष्मान योजना में शामिल करते हुये मेडिकल सुविधा प्रदान की जाय। 7-मृतक शिक्षामित्रों के परिवार को आर्थिक सहायता देते हुये परिवार के एक सदस्य समायोजित किया जाय।

साथ ही संगठन के द्वारा वार्ता करने के बावजूद सरकार वादाखिलाफी कर रही शिक्षामित्रों के समस्याओं को संकल्प पत्र में प्रमुख स्थान दिया था। इसके बावजूद शिक्षामि का भविष्य अंधकार में पड़ा हुआ है। बैठक में मंजय कुमार, रीता कुमारी राखी सुमन मिश्रा रोशन जहां, राघवेन्द्र कुशवाहा अभिषेक यादव रीता कुशवाहा अमित कुमार यादव, नाजिया परवीन, रिकूं सिंह, रीता विनोद सिंह, बृजनाथ दूबे, चन्द्रशेखर विजय, दिनेश, प्रमोद, श्यामलाल हरिश्चंद्र भारती राजबली सुभाष कुशवाहा राजेश कुमार कृष्ण कुमार यादव विवेकानंद महिमा चौधरीआदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राम प्रताप यादव ने किया एवं संचालन मंजय कुमार यादव ने किया।