गाजीपुर -आशा के विजय रथ को कोई नही रोक पायेगा -डा०गौतम

गाजीपुर के जिला पंचायत चेयर मैन के उप चूनाव को लेकर जहाँ समाजवादी पार्टी का हर छोटा और बडा नेता और कार्यकरता कमर कस कर पार्टी की अधिकृत उम्मिदवार आशा यादव पत्नी विजय यादव के पक्ष मे खडा है वही सपा के ही बागी धर्मदेव यादव लाख मान मनवल के बाद भी मैदान से नही हटे। आशा यादव के पक्ष मे सभी समाजवादी जिला पंचायत सदस्य तथा बसपा के जिला पंचायत सदस्य एक जूट हो गये है और टस से मस होने को तैयार नही है। 67 जिला पंचायत सदस्यो वाली जिला पंचायत मे लगभग 25 सपाई सदस्य और 15 के लगभग बसपाई सदस्य आशा के साथ मजबुती से खडे है। सपा के बागी धर्मदेव यादव के सथा मात्र 10 से 12 भाजपाई और निर्दलीय सदस्य है ऐसी गोपनीय सूचना रही है। डा०राजकुमार सिह गौतम से जब जिला पंचायत चुनाव के संदर्भ मे बात किया गया तो उन्हो ने बीना किसी लाग लपेट के स्वीकार किया कि ” आशा यादव के विजय रथ को रोकने की क्षमता किसी मे नही है और 22 को सपाई अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पुर्व मुख्यमंत्री के निर्णय को सही साबित कर के दिखा देगे। .