गाजीपुर- आशा पटेल जिला अध्यक्ष और विद्यानाथ चौबे जिला संरक्षक बने
गाजीपुर-आंगनबाड़ी कर्मचारी एवं सहायिका एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की प्रदेश अध्यक्ष गितांजलि मौर्या ने जनपद गाजीपुर में अपने संगठन में व्यापक फेर बदल करते हुए संगठन के नए मनोनीत पदाधिकारीयों की सूची जारी की है।प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती गीतांजलि मौर्य द्वारा जारी पत्र के अनुसार जिला संरक्षक के पद पर विद्यानाथ चौबे पुत्र ईश्वर दत्त चौबे ग्राम पोस्ट चौबेपुर जिला गाजीपुर को जिला संरक्षक के पद पर मनोनित किया गया है।जिला अध्यक्ष के पद पर आशा पटेल पत्नी मन्नू पटेल निवासी कपूरपुर ,मिश्र बाजार जनपद गाज़ीपुर को मनोनीत किया गया है। जिला उपाध्यक्ष के पद पर सविता देवी पत्नी भोलानाथ निवासी हरिहरपुर भोजपुर गाजीपुर को मनोनीत किया गया है।इसी प्रकार जिला मंत्री के पद पर अंजू चतुर्वेदी पत्नी विद्यनाथ चौबे निवासी ग्राम पोस्ट चौबेपुर जनपद गाजीपुर को मनोनीत किया गया है।इससे पूर्व के गठित जनपद स्तरीय संगठन को भंग कर दिया गया है। पत्र जारी करते हुए प्रदेश अध्यक्ष गीतांजलि मौर्या ने पत्र की प्रतिलिपि जनपद स्तरीय विभिन्न अधिकारियों को भी सूचित किया है। पत्र की सत्यता की पुष्टि के लिए जब गाजीपुर टुडे ने प्रदेश अध्यक्ष गितांजलि मौर्या के मोबाइल नंबर 7897231199 पर सम्पर्क किया तो उन्होंने बताया कि पत्र मेरे द्वारा ही जारी किया गया है।