गाजीपुर- इंटर कालेज के प्रबंध समिति का चुनाव सम्पन्न
गाजीपुर- श्री किरतु राय इंटर कालेज अठगांवा(तहसील सैदपुर ) की प्रबंध समिति का चुनाव निर्विरोध संपन्न हो गया। सौना स्थित किरतु राय इंटर कालेज में पांच पदाधिकारियों सहित ग्यारह सदस्यों की कमेटी का गठन किया गया। पर्यवेक्षक के तौर पर सादात इंटर कालेज की प्रिंसिपल मंजू प्रकाश ने सकुशल चुनाव सम्पन्न कराया। प्रबंध कमेटी के चुनाव में पूर्व एमएलसी डॉ कैलाश सिंह को निर्विरोध प्रबंधक चुना गया। कालेज के प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार चौहान ने बताया कि कैलाश सिंह प्रबंध समिति के निर्विरोध प्रबंधक चुने गए। इसके साथ ही पांच पदाधिकारी एवं 11 सदस्यों का चयन किया गया। जिसमें विजय बहादुर को अध्यक्ष, प्रेम सिंह को उपाध्यक्ष, लल्लन को उपप्रबंधक एवं शिवाजी सिंह को कोषाध्यक्ष चुना गया। शैलेंद्र सिंह, रामदुलार यादव, राजेंद्र प्रसाद, विंध्याचल सिंह, जयप्रकाश यादव, सुनील सिंह, रामकृष्ण सिंह, रामअवध तिवारी एवं सतीशचंद्र को सदस्य नामित किया गया।