गाजीपुर-इंन नेकनीयत वाले बन्दों को सलाम

गाजीपुर-सावधानी एवं सतर्कता के फलस्वरूप देश अब तक कोविड-19 महामारी पर काफी हद तक नियंत्रण कर पाया है परंतु इस महामारी से अभी पूरी तरह निजात नहीं मिली है।हालात अभी भी चिंताजनक बने हुए है, इस नाजुक मोड़ पर हम सबको अपने आचरण को संयमित बनाये रखने की बहुत आवश्यकता है। हमे यह भी सुनिश्चित करना है कि हम सब मजबूत संकल्प,धैर्य व शारिरिक दूरी के नियमों का कड़ाई से पालन करते हुए इस महामारी को नियंत्रित रखे।

जनपद के दानवीरों के सहयोग से स्थापित एवं संचालित भोजनालय से हो रहे भोजन वितरण कार्यक्रम के आज 39वें दिन सरकार द्वारा लाकडाउन की पाबंदियो पर दी जा रही छुट के दौरान किसी तरह की लापरवाही न बरतने और पहले से भी ज्यादा बचाव तथा सोशल डिस्टेन्सिंग के नियमों का कड़ाई से पालन कियें जाने की अपनी अपील जारी करते हुए पूर्व धर्मार्थ कार्य मंत्री विजय कुमार मिश्र ने उक्त बातें कहा ।इस क्रम में आगे बताते चलें कि जन-जीवन सामान्य होंने तक जरूरतमंदो की थाली में भोजन पहुँचायें जाने के पवित्र संकल्प के साथ संचालित भोजनालय में योगदान कर रहे दानवीरों के क्रम में आज के दानदाता ग्राम- प्रधान गोंड़ा श्री अरविन्द बिन्द जी, श्री विक्की यादव जी एवं मो० मेराज राईनी जी ने खाद्य सामग्री से सहयोग प्रदान करते हुए इस पुनीत अभियान को गति देने का कार्य किया।

इन सभी के द्वारा प्रदान किये गए सहयोग को सराहनीय एवं अनुकरणीय बताते हुए श्री मिश्र ने सबके प्रति हार्दिक साधुवाद प्रकट करने के साथ ही आज सुबह में वितरित कियें गये (सब्जी युक्त पौष्टिक तहरी) एवं शाम को वितरण हेतु तैयार हो रहे पूड़ी-सब्जी को मिलाकर कुल लगभग 4000 से अधिक लोगों के दरवाजे तक जाकर सुरक्षित रूप से पंहुचाने का कार्य विभिन्न लोगों ने किया।

नगर के मुहल्ला:- गोराबाजार में मो० परवेज,तडबनवां- मनी सिंह, तुलसीसागर- अभिषेक तिवारी, सिकंदरपुर- रोहित गुप्ता, शास्त्रीनगर- दीपक उपाध्याय, नवापुरा-अवधेश गुप्ता, महुआबाग-मोनू गुप्ता, विशेश्वरगंज नई बस्ती – मनोज पाण्डेय,सकलेनाबाद-अजय यादव, आमघाट- अन्नू पाण्डेय, नियाजी- संदीप श्रीवास्तव, हरिशंकरी- मयंक तिवारी, महाजन टोली- दीपक वर्मा, रायगंज- राज सैंनी, सुजावलपुर- विक्की यादव, रजदेपुर- इमरान खान, मच्छरहट्टा- रंपत यादव, स्टीमरघाट-रामबाबू वर्मा,नुरूद्दीनपुरा- रामनिवास कुशवाहा, झंडातर-चिंटू वर्मा, मल्लाह टोली- राहुल वर्मा,टेढ़ी बाजार- बबलू यादव, नवाबगंज-बबुआ वर्मा, जमलापुर- लक्ष्मी वर्मा, रुईमंडी- चंदन वर्मा, गायत्रीनगर- बृजेश गुप्ता, मुगलपुरा-लल्लन वर्मा, पंडाटोली- गोपाल जी वर्मा, रजागंज-कमलेश वर्मा,मुक्तीपुरा- संतोष वर्मा आदि के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया ।।

Leave a Reply