गाजीपुर-इतने परिषदीय शिक्षक गैर जनपद के लिए हुए कार्यमुक्त

140

गाजीपुर:आज दिनांक 12 अगस्त 2023 को बालेश्वर पांडेय आईटीआई कॉलेज छावनी लाइन गाज़ीपुर में बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत 69000 भर्ती से चयनित कुल 139अध्यापक जिनका स्थानांतरण अन्यत्र जनपद में शासन के आदेशानुसार ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से किया गया है जिनको कार्यमुक्त करने की कार्रवाई मुख्य विकास अधिकारी महोदय की अध्यक्षता में बनी कमेटी के अध्यक्षता में संपन्न हुई ।उक्त कमेटी द्वारा जिन अध्यापकों ने भाराँक का लाभ लेते हुए स्थानांतरण हुए हैं उनके भरांक का सत्यापन गठित समिति द्वारा की गई। उक्त गठित समिति में मुख्य विकास अधिकारी गाजीपुर श्री संतोष कुमार वैश्य, जिलाधिकारी महोदय द्वारा नामित एक मजिस्ट्रेट के रूप में उपजिलाधिकारी श्री नवीन श्रीवास्तव,मुख्य चिकित्सा अधिकारी गाजीपुर, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक गाजीपुर द्वारा द्वारा अध्यापकों के भारांको का सत्यापन गहनता पूर्वक किया गया ।69000 भर्ती में नियुक्त कुल 139 अध्यापक जिनका स्थानान्तरण अन्यत्र जनपद में हुआ है उनमें से कुल 59 अध्यापकों के भारांकों को गहनता से जांचोपरांत एवं 80 नॉन भारंकों को देर शाम जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री हेमंत राव द्वारा कार्यमुक्त किया गया।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries