गाजीपुर-इन्हें अपनी नहीं,सिर्फ समाज की चिंता है

गाजीपुर-आज मातृभूमि संगठन के द्वारा पुरी जखनियां बाजार को सेनेटाइज करा दिया गया है |
क्रमशः स्टेट बैंक, भुड़कुड़ा थाना, पीएनबी, तहसील परिसर, सरकारी हास्पिटल, पावरहाउस रोड व कालोनी, सनशाइन स्कूल, रेलवे स्टेशन, पुरानी बाजार, सब्जी मंडी, यूनियन बैंक, नहर वाली रोड व शिवमंदिर जखनियां आदि जगहों पर सेनेटाइज कराया गया |
आज के कार्यक्रम में नीरज सिंह ‘अजेय’ संरक्षक मातृभूमि, वेदप्रकाश पाण्डेय जिलाध्यक्ष बजरंग सेना, मेवालाल यादव, मुकेश मौर्या, अभय सिंह पदुमपुर, रामजी मिश्रा, जितेंद्र तिवारी, पवन वर्मा, विवेक वर्मा और सिद्धार्थ पाण्डेय आदि लोग लगे रहे।