गाजीपुर- इन युवकों की लाँकडाउन में 17 वें दिन भी सेवा जारी है

गाजीपुर-जखनियां विकासखण्ड में आशीष चक्रवर्ती(सोनू)के नेतृत्व में टीम गठित कर युवाओं ने लाकडाउन की स्थिती में अनवरत 17 वें दिन भी ग्रामीण क्षेत्र में जरुरतमन्दों तक खाद्य सामग्री पहुचाने का कार्य किया जा रहा है।जखनियां क्षेत्र के चकमहताँब,नाथूपुर,गुरैनी बनबासी,अराजी इग्लिश,सलेमपुर,रायपुर,अवदर गावों में घर घूमकर लोगों के बीच मास्क और डिटॉल साबुन का वितरण किया साथ ही राशन आटा,चावल,मसाला,तेल,आलू इत्यादि का वितरण किये। गांव के किसी भी क्षेत्र में जैसे ही खबर मिल रही उस गरीब असहाय लोगो को इंसानियत दिखाते हुए तुरन्त युवा वर्ग उस घर तक राशन उपलब्ध करा रहे हैं।समाजवादी छात्र सभा जिला उपाध्यक्ष आशीष चक्रवर्ती ने करोना महामारी से बचने के उपाय बताएं एवं लोगों से बाहर ना निकलने का भी आग्रह किया और बताया कि जबसे जिले में लाक डाउन की खबर मिली है उसी दिन से ग्रामीण इलाकों में गरीब असहाय लोगों के लिए हर संभव मदद की प्रयास में लगे हैं।हमारी यही कोशिश है कि किसी भी गरीब के घर में खाने के लिए राशन की कमी न हो।”न कोई भूखा रहने पाये,कोई भूखा सोने न पाये”।इस अवसर पर श्रीराम राम,छट्ठू गुप्ता,पियरंजन राम,सूरज कुमार,दीपक कुमार,बुच्ची राम,शशिकांत यादव,अजय यादव आदि मौजूद रहे।