गाजीपुर- इश्क में पागल बाल अपहरण कर्ता गिरफ्तार, अपहृता बरामद
गाजीपुर दिनांकः-07.10.2024-थाना मरदह पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 187/2024 धारा 137(2),87,65(1) बी0एन0एस0 व 5L/6 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित 01 नफर बाल अपचारी को किया गया गिरफ्तार।
अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 07.10.2024 को उ0नि0 श्री अवधेश राय मय हमराह मुखविर सूचना पर पिड़ीता/अपहृता व अभियुक्त दोनो लोग महाहर धाम मन्दिर पर चबुतरे पर कही से आकर बैठे हुये है जिसकी सूचना पर महाहर धाम मन्दिर पहुँचकर पिड़ीता/अपहृता थाना मरदह जनपद गाजीपुर उम्र 14 वर्ष तथा बाल अपचारी थाना मरदह जनपद गाजीपुर उम्र 15 वर्ष को जिसमें पिड़ीता/अपहृता को महिला आरक्षी के सुरक्षार्थ निगरानी में किया गया एवं बाल अपचारी उपरोक्त को नियमानुसार हिरासत पुलिस में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही हैं ।
गिरफ्तार बालअपचारी –
01 नफर बाल अपचारी थाना मरदह जनपद गाजीपुर ।
आपराधिक इतिहासः-
1 .मु0अ0स0 187/2024 धारा 137(2),87,65(1) बी0एन0एस0 व 5L/6 पाक्सो एक्ट थाना मरदह जनपद गाजीपुर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1 .उ0नि0 श्री अवधेश राय मय हमराह थाना मरदह जनपद गाजीपुर ।