गाजीपुर- ईद की खुशी बदली मातम में

गाजीपुर-मनिहारी विकास खण्ड के यूसुफपुर खडबां निवासी नूर मोहम्मद आयु 58 साल की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई ।नूर मोहम्मद ईद मना कर रात के पहर साइकिल से अपने दूसरे घर करारबीर जा रहे थे कि अचानक शादियाबाद थाना क्षेत्र के हंसराजपुर – यूसुफपुर मार्ग पर बाइक के धक्के से घायल होकर गिर पड़े ।राहगीरों ने जब उन्हें दुर्घटना ग्रस्त देखा तो इसकी सूचना उनके घर दी। दुर्घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिवार वालों ने उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनिहारी लेकर पहुंचे। वहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद नूर मोहम्मद को जिला चिकित्सालय के लिए रिफर कर दिया ।इलाज के दौरान आज सुबह 5:00 बजे नूर मोहम्मद की मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जिला चिकित्सालय से नूर मुहम्मद के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर लिया है।