गाजीपुर-ई-टेंडरिंग ने सबके कमीसन का खेल बिगाडा

1339

उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी कार्यदायी संस्थाओं मे जब से ई-टेंडरिंग अनिवार्य कर दिया है, सभी परेशान है। जनप्रतिनिधी अपने कमीसन को लेकर परेशान, जे०ई०,ए०ई० अपने कमीसन को लेकर परेशान हैं तो ठेकेदार भी आधा खुश है तो आधा परेशान है। कमीशन की बात करे तो सब से तगडा कमीशन जिला पंचायत और जल निगम मे चलता है,यहां :)20 % से लेकर 50 % तक कमीशन है। अन्य विभागो मे  कहीं 10 % तो कही 15 % तो कही 20 % चलता है। ठेकेदार ई-टेंडरिग का यह कह कर विरोध कर रहे है कि रेट पुरान है और आपुर्ति होने वाले गिट्टी और बालू अंडर लोड लेकर ट्रक आयेगें तो हमे घाटा होगा। ई-टेंडरिग के चलते विधायकों के पीछे-पीछे चलने वाले ठेकेदारों के काफिले दुर-दुर तक नजर नही आ रहे है।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries